मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीआईएसएम रेटिंग : पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज टॉप-20 में शामिल

07:12 AM Nov 23, 2024 IST

हरिद्वार, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज टॉप 20 में शामिल हो गया है। उसे यह स्थान नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) द्वारा जारी रेटिंग आंकड़ों के बाद मिला है। रेटिंग में पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज), हरिद्वार को ए ग्रेड मिला है।
इस संबंध में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ‘पतंजलि का टॉप-20 में आना गौरव की बात है।’ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुल 20 आयुर्वेद कॉलेज में पतंजलि एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसे ए ग्रेड प्राप्त है। उन्होंने बताया कि एक अन्य संस्थान को बी और बाकी 6 कॉलेजों को सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ा। बताया गया कि 12 कॉलेज विभिन्न कारणों से रेटिंग से बाहर हो गए हैं।
बालकृष्ण ने कहा कि एनसीआईएसएम ने आयुष कॉलेजों का मूल्यांकन अलग-अलग मापदंडों के आधार पर किया है। इनमें शैक्षणिक गुणवत्ता, चिकित्सकों, रोगियों की संख्या, संसाधन तथा अनुसंधान सुविधाएं, हर्बल गार्डन आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा संकल्प है कि आयुर्वेद को बढ़ाने और उसे प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति का दर्जा दिलाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।’

Advertisement

Advertisement