मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘एनसीसी राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण अंग’

07:59 AM Aug 29, 2024 IST
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी की परीक्षा लेते 7 हरियाणा बटालियन के अधिकारी। -निस

इन्द्री, 28 अगस्त (निस )
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राजीव गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने एनसीसी को राष्ट्र सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए विद्यार्थियों को इस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 7 हरियाणा बटालियन से बटालियन हवलदार मेजर सत्यवान एवं हवलदार जगदीप ने विद्यार्थियों की शारीरिक एवं लिखित परीक्षा ली। इस वर्ष महाविद्यालय में 23 विद्यार्थियों का चयन एनसीसी के लिए किया जाएगा। एनसीसी अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने कहा कि एनसीसी राष्ट्रीय सेवा का एक माध्यम है जो विद्यार्थियों के जीवन में एकता की भावना लाता है।

Advertisement

Advertisement