मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘देश के लिए मर-मिटने का जज्बा पैदा करती है एनसीसी’

08:44 AM Aug 22, 2023 IST
करनाल में डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी पदक विजेता कैडेट्स को सम्मानित करते हुए। -हप्र

करनाल, 21 अगस्त (हप्र)
रोपड़ स्थित एनसीसी एकेडमी में थल सैनिक कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी के 2 कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम और अंडर ऑफिसर सूरज ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने दोनों कैडेटस का स्वागत किया। इस कैंप में देश भर से चार सौ कैडेटस ने भाग लिया। प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों मेें देश के प्रति मर मिटने का जज्बा और जुनून की भावना का विकास करती है। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर. पी सैनी ने एनसीसी आफिसर डॉ. बलराम शर्मा, डॉ. विपिन नेवट मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement