मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिट इंडिया मूवमेंट के लिए मेहनत कर रहीं एनसीसी छात्राएं

03:37 PM Aug 25, 2021 IST

हिसार, 24 अगस्त (निस)

Advertisement

केन्द्र सरकार द्वारा 13 अगस्त को लाॅन्च किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का जादू एनसीसी छात्राओं पर इस कदर हावी है कि फतेहचंद महिला कॉलेज की एनसीसी छात्राओं ने गांव की गलियों, खेतों की मेंढ और सड़कों के किनारों को ही स्टेडियम बना लिया है और प्रतियोगिता में सफल होने के लिए मेहनत कर रही हैं। कॉलेज की एएनओ कैप्टन सुनीता रहेजा ने बताया कि एफसी महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई ने केन्द्र द्वारा लाॅन्च किए गए फिट इंडिया मूवमेंट में पहले दिन से ही भाग लेकर अभ्यास कर रही हैं। एनसीसी कैडेट्स हमेशा फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं और इस मूवमेंट के माध्यम से वह जन-जन तक यह संदेश पहुंचना चाहते हैं कि स्वास्थ्य ही इंसान की पूंजी है।

उन्होंने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में तृतीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें एफसी कॉलेज ने भी भाग लिया और सभी कैडेट्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम ई-सर्टिफिकेट प्राप्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनिता सहरावत ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों व कैप्टन सुनीता रहेजा के मार्गदर्शन की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इंडियाएनसीसीछात्राएंमूवमेंटमेहनत