मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनसीसी गर्ल्स को मुफ्त मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग

09:35 AM Jul 24, 2024 IST
Advertisement

सोलन, 23 जुलाई (निस)
फर्स्ट एचपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन सोलन ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत गर्ल्स कैडेट्स को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मिलेगी। इसके लिए सोलन स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ समझौता हुआ है। फर्स्ट एचपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल के मार्गदर्शन में पचास गर्ल कैडेट्स को प्रतियोगी परीक्षा की मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने से कैडेट शैक्षिक रूप से अच्छी तैयारी कर अपने भविष्य को संवार सकेंगे। कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि इस पहल के तहच एनसीसी गर्ल कैडेट्स को प्रतियोगी परीक्षा की मुफ्त कोचिंग प्रदान करने से न केवल एनसीसी इकाई में नेतृत्व दिखाया है, बल्कि सशस्त्र बलों की युवा महिलाओं को शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से सशक्त करने की भी प्रतिबद्धता को दिखाया है। कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ की गई इस सहयोग ने समुदाय में शैक्षिक उन्नति के लिए एक प्रभावी साझेदारी का नमूना प्रस्तुत किया है।
इस पहल ने आगामी प्रयासों के लिए मानदंड स्थापित किया है, जो युवाओं में शैक्षिक उत्कृष्टता और करियर तैयारी को बढ़ावा देने की दिशा में परिवर्तनकारी प्रभाव दिखाता है। यह पहल प्रेरक नेतृत्व और सहयोगी प्रयासों की उपलब्धि का प्रतीक है, जो शिक्षात्मक समानता और सशक्तिकरण के माध्यम से युवाओं के शिक्षार्थी विकास को लेकर हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement