स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया एनसीसी दिवस
07:07 AM Dec 04, 2024 IST
समराला (निस) : एनसीसी दिवस के अवसर पर, देश भगत यूनीवर्सिटी (डीबीयू) गोबिंदगढ़ के आर्मी विंग, एयर विंग और नेवी विंग के 58 कैडेटों ने बस्सी पठाना में संत अमर सिंह जी नामधारी वृद्धाश्रम का दौरा किया और क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। यह पहल डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर के मार्गदर्शन में की गई। कैडेटों के साथ डीबीयू एनसीसी समन्वयक डॉ. अजयपाल सिंह और सीटीओ गुरजीत सिंह पंधेर भी थे, जिन्होंने बुजुर्ग निवासियों के साथ बातचीत की। चांसलर के सलाहकार डॉ. वीरेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती ने कैडेटों को कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Advertisement
Advertisement