एनसीसी सीएटीसी दस दिवसीय कैंप संपन्न
यमुनानगर (हप्र)
जवाहर नवोदय विद्यालय चुहड़पुर में दस दिवसीय सीएटीसी एनसीसी कैंप का 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह की अध्यक्षता में रात्रि सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय चुहड़पुर के प्रधानाचार्य एसके शेखावत रहे। सीनियर एएनओ डॉ. उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि कैंप डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूल व कॉलेज के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की, जिसका बेहतरीन प्रदर्शन आज समापन समारोह में कैडेट्स ने दिखाया। कैडेट श्रेया एंड ग्रुप ने स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की । सोलो सांग में कैडेट वैष्णवी, कैडेट अनुश्री, कैडेट राजदीप, जसप्रीत, ईशा अनमोल, बलविन्द्र कौर, सोलो सांग ब्वायज कैडेट्स रमन सिंह, आर्यमन, भारत भूषण, निखिल, ड्यूट सांग कैडेट विशाल व शिवानी गोस्वामी, ड्यूट सांग आर्यमन व बलविन्द्र कौर, सोलो डांस कैडेट अनु, सोलो डांस ईशा अनमोल, कैडेट रश्मि, सोलो पहाड़ी डांस हिमांशी, वैशाली, शिवानी, हरियाणवी डांस पलक, ब्रेक डांस कृष्ण सिंह, सोलो हरियाणवी डांस अमित, ड्यूट डांस शुभांक्षी व प्रवीण, अबरार व शिवानी, देव व अमित। इसी प्रकार ग्रुप डांस में कैडेट्स कशिश एंड ग्रुप, हरियाणवी ग्रुप डांस स्वाति एंड ग्रुप, देशभक्ति ग्रुप डांस राजदीप एंड ग्रुप, ग्रुप डांस ईशा अनमोल तथा ग्रुप लेजी डांस में बरखा एवं साथियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर्स कैप्टन डॉ. उमेश प्रताप वत्स, कैप्टन ममता ओबराय, केयरटेकर्स राहुल गौतम, डिंपल कुमार, मोनिका सैनी, नीलम व रविता तथा एनसीसी बटालियन से एसएम सुरम सिंह, एसएम शहनाज हुसैन व पूरा पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।