मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीसी कैडेट्स ने जीते अवार्ड

09:12 AM Jun 27, 2025 IST
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स कंबाइंड एनुअल प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप में बेस्ट इंस्टीट्यूशन अवार्ड और बेस्ट कंपनी अवार्ड जीतने के बाद जश्न मनाते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 जून (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 16 से 25 जून तक आयोजित कंबाइंड एनुअल प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी-174) में बेस्ट इंस्टीट्यूशन अवार्ड और बेस्ट कंपनी अवार्ड जीतकर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। दस दिवसीय कैंप 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जीजीडीएसडी कॉलेज के 31 कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी-174) में अपने असाधारण प्रदर्शन, अनुशासन और उत्साह के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई, जिसमें 16 संस्थानों के 429 कैडेट्स ने भाग लिया था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने पूरी एनसीसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण उपलब्धि कॉलेज के अनुशासन, नेतृत्व और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने का प्रतिबिंब है। एनसीसी यूनिट ने
एक बार फिर संस्थान को गौरवान्वित किया है।
मेजर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सफलता पूरे कैंप के दौरान कैडेट्स द्वारा दिखाई गई लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है। यह सफलता एसोसिएट एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट रितिका सिन्हा के समर्पित मार्गदर्शन में हासिल की गई, जो कैंप में भी उपस्थित थीं।

Advertisement

Advertisement