मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

07:23 AM Jan 24, 2025 IST
यमुनानगर में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देते निगम अधिकारी। -हप्र

यमुनानगर, 23 जनवरी (हप्र)
स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने तेजली खेल परिसर में 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की अपील की। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. विजय पाल यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा व एक सोच नयी सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने एनसीसी कैडेट कम्पोस्ट पिट में खाद बनाने की प्रक्रिया बताई और उन्हें सूखे कचरे को डोर टू डोर आने वाले वाहन में डालने और गीले कचरे से खाद तैयार करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम यमुनानगर जगाधरी को सर्वश्रेस्ठ रैंकिंग दिलवाने में सभी सहयोग करें। खुले में गंदगी न फैलाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इस दौरान सभी सभी एनसीसी कैडेट ने निगम अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे घर का कचरा अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देंगे। बाजार से सामान लेने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जाएंगे और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा ने 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के ऑफिसर को कंपोस्ट किट दी और एनसीसी कार्यालय में गीले कचरे से खाद तैयार करने का आह्वान किया। इस मौके पर निगम अधिकारियों ने केडिट मंजू, हंसिका, सिमरनजीत, वैशाली, प्रियांशी, वंश, वंशिका, वैष्णवी और सिमरन आदि को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement