एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनवाया लोहा
जगाधरी, 23 अगस्त (निस)
14-हरियाणा बटालियन एनसीसी के तत्वावधान से महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी में इंटर स्कूल-कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडिग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह एवं एडम ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र दहिया 14 हरियाणा, बटालियन एनसीसी यमुनानगर ने की। कार्यक्रम की जिम्मेवारी हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज की रही। यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट निधि सैनी हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी, लेफ्टिनेंट मनदीप सिंह सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज, लेफ्टिनेंट अनिल महाराजा अग्रसेन कॉलेज एवं सीनियर ऑफिसर नीरज कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डा. करुणा, प्राचार्या महाराजा अग्रसेन कॅालेज, जगाधरी, मोनिका खुराना, प्राचार्या हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज, जगाधरी, डा. हरविन्द्र कौर प्राचार्या जीएनजी कॉलेज यमुनानगर व डा. अम्बिका ने विशेष भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 22 स्कूल-कॉलेजों के 150 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कर्नल जरनैल सिंह ने कहा कि कैडेट्स के बहुमुखी विकास के लिए हर प्रकार के कार्यक्रम होने अनिवार्य हैं। हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज की प्राचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों के मनोरंजन एवं मानसिक वृद्धि के लिए यह एक बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी।