मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैंप के लिए एनसीसी कैडेट्स कुरुक्षेत्र रवाना

08:24 AM Jul 20, 2023 IST
सीवन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व सरपंच गगनदीप सिंह एनसीसी कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -निस

सीवन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ओर गांव के युवा सरपंच गगनदीप सिंह ने स्कूली स्टाफ के साथ कुरुक्षेत्र में चलने वाले एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक 10 दिवसीय कैंप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दस दिवसीय कैंप में कैडेट्स को रवाना करने से पूर्व एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि इस वार्षिक कैम्प में कैडेट्स राइफल ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, ड्रिल करना, फस्र्ट एड, योग व पर्यावरण बचाव के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मंच सीखने और अपनी प्रतिभा को जग में उजागर करने का होता है।
सरपंच गगनदीप सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधन में कहा कि हमारे स्कूल के ये कैडेट्स एक दिन देश की सेवा करने के साथ सेना में बड़े अफसर बनकर गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स कैंप में अच्छा प्रदर्शन करके स्कूल और गांव का नाम रोशन करने के साथ अपने स्कूली बच्चों को प्रेरणा का संदेशवाहक बनेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एनसीसीकुरुक्षेत्रकैडेट्सरवाना