सैनिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स ने दी शानदार प्रस्तुतियां
रेवाड़ी, 4 दिसंबर (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 53वां नौसेना स्थापना दिवस व अन्तर सदनीय मार्च-पास्ट व ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा व नौसेना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने नौसेना इतिहास, महत्व व भूमिका से जुड़े विविध पहलूओं पर प्रस्तुतियां दी। विद्यालय सभागार में नौसेना स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अन्तर सदनीय मार्च-पास्ट व ड्रिल प्रतियोगिता हुई।
प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कहा कि प्रतियोगिता कैडेटों के लिए समर्पण और अनुशासन की एक ज्वलंत अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है।
अन्तरसदनीय मार्च-पास्ट व ड्रिल प्रतियोगिता का विजेता सुब्रोतो सदन को घोषित किया गया। वहीं मानेकशॉ व अर्जन सदन ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर व उप-प्राचार्या विंग कमाण्डर सुनैना चाहर ने विद्यालय कप्तान रूद्राक्ष व कैडेट्स के साथ केक काटकर नौसेना दिवस कार्यक्रम मनाया।
इस अवसर पर कैडेट अभिषेक ने भारतीय नौसेना दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कैडेट आयुष ने नौसेना दिवस के महत्व के विषय में बताया।