For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NCB की सबसे बड़ी कार्रवाई : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम की सिलचर जेल में भेजा

10:53 AM Mar 23, 2025 IST
ncb की सबसे बड़ी कार्रवाई   गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम की सिलचर जेल में भेजा
जग्गू भगवानपुरिया की फाइल फोटो।
Advertisement

पंजाब में ड्रग नेटवर्क तोड़ने की तैयारी

जुपिंदरजीत सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 23 मार्च
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर और ड्रग तस्कर जग्गू भगवानपुरिया पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी के मास्टरमाइंड भगवानपुरिया को PIT-NDPS एक्ट (1988) के तहत कम से कम एक साल की हिरासत में लिया गया है। शनिवार शाम उसे बठिंडा हाई-सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच असम की सिलचर जेल भेज दिया गया।

Advertisement

पंजाब में आतंक, जेल में भी चलता रहा गैंग

गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का रहने वाला जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया लंबे समय से सीमा पार ड्रग तस्करी, जबरन वसूली और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है। वह 128 आपराधिक मामलों में आरोपी है, जिनमें 12 केस NDPS एक्ट के तहत दर्ज हैं। जेल में रहने के बावजूद वह अपने गैंग का संचालन करता रहा और पंजाब में नशे के कारोबार, अवैध हथियारों की सप्लाई और हत्या की साजिशों को अंजाम देता रहा।

कैसे खुली भगवानपुरिया के नेटवर्क की पोल?

सूत्रों के मुताबिक, NCB को भगवानपुरिया के जेल से ऑपरेट होने वाले सिंडिकेट के पुख्ता सबूत मिले। जांच में सामने आया कि उसने स्मगल किए गए मोबाइल फोनों और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए अपने गैंग को ड्रग तस्करी, फिरौती, हथियार सप्लाई और हत्याओं की प्लानिंग करने के आदेश दिए।

Advertisement

पाकिस्तान से सीधे ड्रग तस्करी : भगवानपुरिया का नेटवर्क भारत-पाकिस्तान सीमा से हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की तस्करी करता था।
कनाडा-अमेरिका कनेक्शन : NCB की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह कनाडा और अमेरिका में मौजूद ड्रग माफियाओं से सीधे संपर्क में था।
जेल में भी गैंग का कंट्रोल : उसने अपने गुर्गों को मोबाइल फोन और तस्करी के नए रास्तों की जानकारी देने के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल किया।

सरकार ने कड़ा फैसला क्यों लिया?

भगवानपुरिया के जेल में रहते हुए भी अपराध जारी रखने की रिपोर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। भारत सरकार के संयुक्त सचिव (PIT-NDPS) के 21 मार्च 2025 को जारी आदेश के बाद, NCB ने उसे पंजाब से दूर असम की सिलचर जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया।

NCB और पंजाब पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

शनिवार शाम NCB और पंजाब पुलिस के विशेष दल ने बठिंडा हाई-सिक्योरिटी जेल से उसे निकालकर कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक पहुंचाया। यहां से फौरन उसे फ्लाइट से सिलचर भेज दिया गया।

भगवानपुरिया का नेटवर्क खत्म करने की तैयारी

NCB और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब भगवानपुरिया के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए कमर कस चुकी हैं।सभी सहयोगियों की धरपकड़ होगी। उसकी जेल से जारी गतिविधियों की गहन जांच होगी। सीमा पार तस्करी से जुड़े नए लिंक खंगाले जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement