For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NC Classic Tournament : फैन की ख्वाहिश, चैंपियन बना स्पॉन्सर... यात्रा का पूरा खर्च उठाएंगे नीरज, कहा- मिलते हैं

09:07 PM Jun 27, 2025 IST
nc classic tournament   फैन की ख्वाहिश  चैंपियन बना स्पॉन्सर    यात्रा का पूरा खर्च उठाएंगे नीरज  कहा  मिलते हैं
Advertisement

नई दिल्ली, 27 जून (भाषा)
एक प्रशंसक ने बुधवार को पहला एनसी क्लासिक टूर्नामेंट देखने की इच्छा जताते हुए सोशल मीडिया पर 2000 रूपये देने का अनुरोध किया। जवाब में भालाफेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने खुद उनकी बेंगलुरू यात्रा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया।

Advertisement

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने प्रशंसक को पूरा वीवीआईपी अनुभव देने का वादा किया। 5 जुलाई को होने वाली स्पर्धा के लिए बेंगलुरू में रहने का बंदोबस्त भी शामिल है। तमिलनाडु के कोयंबटूर के भालाफेंक प्रशंसक रंजीत कुमार रविचंद्रन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा था कि वह भारत में नीरज चोपड़ा के नाम पर होने वाला यह टूर्नामेंट देखना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा था कि कोई मुझे 2000 रूपये दे सकता है ताकि मैं कोयंबटूर से जाकर यह देख सकूं। चोपड़ा ने जवाब में लिख ,‘‘ हैलो रंजीत। तुम्हें बेंगलुरू में पूरा वीवीआईपी अनुभव मिलेगा क्योंकि एनसी क्लासिक देखने के लिए इस यात्रा का खर्च मैं उठाऊंगा। रेडिसन होटल को धन्यवाद क्योंकि तुम मुझसे 90 मीटर की दूरी पर रहोगे। मिलते हैं।

Advertisement

यह टूर्नामेंट 24 मई को होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया। चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से इसे मान्यता मिली है। इसमें सात शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भालाफेंक खिलाड़ी और पांच भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement