नयना जेम्स ने लंबी कूद में जीता स्वर्ण
07:07 AM Jun 03, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
लंबी कूद की भारत की शीर्ष खिलाड़ी नयना जेम्स ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को चीनी ताइपे में ताइवान एथलेटिक्स ओपन में 6.43 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह भारत के बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.67 मीटर है, जो उन्होंने मार्च में इंडियन ओपन जंप्स प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने के दौरान किया था। इस बीच, उभरते हुए भारतीय धावक अनिमेष कुजूर ने स्पेन में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इक्कीस वर्षीय अनिमेष ने 20.59 सेकेंड के समय से स्पर्धा जीती। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस शिरसे ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.57 सेकेंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया।
Advertisement
Advertisement