For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नायब सैनी की प्रचंड जीत पक्की सरकार में तेजी से होगा विकास

08:51 AM Oct 04, 2024 IST
नायब सैनी की प्रचंड जीत पक्की सरकार में तेजी से होगा विकास
बाबैन में बृहस्पतिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से वोट की अपील करती सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी। -निस
Advertisement

बाबैन, 3 अक्तूबर (निस)
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लाडवा में भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लाडवा हलके के गांवों में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित कर ग्रामीणों से सीधा संपर्क किया। उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में नायब सैनी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की। गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान सुमन सैनी को ग्रामीणों का अपार समर्थन, प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में लोगों से जो अपनापन और भारी जनसमर्थन मिल रहा है उससे विधानसभा के चुनावों में नायब सैनी की प्रचंड जीत सुनिश्चित है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनकी एक-एक वोट भाजपा की जीत के लिए बहुत जरूरी है इसलिए आने वाली 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में भाजपा के कमल के फूल का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतदान कर नायब सैनी को भारी मतों से जीत दिलाएं। उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया और जन हितैषी भाजपा की तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार पर लाडवा हलके के विकास को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे और सभी गांवों में तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर रीना देवी, अन्नु माल्या, जितेन्द्र खैरा, दुनी चन्द टाटका, प्रदीप भूखड़ी, कुलदीप सुरजगढ़, रामकरण बरगट, ओमप्रकाश गुढ़ा, गिरधारी लाल, वेद प्रकाश, प्रेम सिंह, राजेश कुमार, गुरचरण सिंह, राजबीर, राकेश कुमार, सतीश कुमार, सुनील खिडक़ी, के अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।
‘प्रदेश की 90 सीटों पर खिलेगा कमल’
मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने कहा कि भाजपा की जन हितैषी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि लाडवा से जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिर से प्रदेश सरकार की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना एक-एक वोट भाजपा के कमल के निशान का बटन दबाकर नायब सैनी की प्रचंड मतों से जीत तय करे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर पक्की मोहर लग सके। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास और समर्थन को देखकर लगता है लाडवा ही नहीं बल्कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में हर बूथ पर कमल खिलना तय है। उन्होंने कहा कि जहां से सीएम चुना जाता है उस शहर को सीएम सिटी के नाम से जाना जाता है और इस बार यह खिताब करनाल के बाद लाडवा को मिलने जा रहा है। कैलाश सैनी लाडवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement