नायब सैनी ने किया शपथ ग्रहण समारोह स्थल का दौरा
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 15 अक्तूबर
हरियाणा के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में 17 अक्तूबर को होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का मुआयना किया। उनके साथ विधायक कृष्ण बेदी, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित कई पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 10 केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, 14 उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।
आयोजन के लिए शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर तोरणद्वार लगाए जायेंगे। समारोह में भाग लेने वालों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने के अलावा लगभग दो हजार बसों और पांच हजार छोटी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। समारोह में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। लोगों के लिए पंडाल में 14 एलईडी लगाई जा रही हैं ताकि दूर तक लोगों को शपथ ग्रहण समारोह आसानी से दिखाई दे सके।
इससे पहले मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।