नौसेना को मिला ‘अब तक का सबसे बड़ा’ सर्वेक्षण पोत
06:47 AM Dec 05, 2023 IST
Advertisement
कोलकाता (एजेंसी)
Advertisement
रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने सोमवार को देश में बना ‘अब तक का सबसे बड़ा’ सर्वेक्षण पोत - आईएनएस संधायक - भारतीय नौसेना को सौंप दिया। नौसेना के लिए जीआरएसई द्वारा बनाए जा रहे चार सर्वेक्षण पोतों की शृंखला में पहले, आईएनएस संधायक का पांच दिसंबर, 2021 को जलावतरण किया गया था। उसके बाद से इसका परीक्षण चल रहा था। 110 मीटर लंबे जहाज की आपूर्ति आज चार दिसंबर को नौसेना दिवस पर की गई।
आपूर्ति और स्वीकृति के औपचारिक दस्तावेज पर जीआरएसई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कमोडोर (सेवानिवृत्त) पीआर हरि और पोत के कमांडिंग अफसर, कमोडोर आरएम थॉमस ने हस्ताक्षर किये।
Advertisement
Advertisement