मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू शुरू करने जा रहे नई पारी, खुद किया खुलासा

02:54 PM Apr 30, 2025 IST
पत्रकारों से बातचीत करते नवजोत सिंह सिद्धू। फोटो ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति से हटकर अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। अमृतसर स्थित अपने आवास पर आयोजित एक खास प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपने नए यूट्यूब चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ की घोषणा की। सिद्धू ने स्पष्ट किया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह राजनीति से मुक्त रहेगा और इसमें वह अपने जीवन के अनुभव, फिटनेस मंत्र, आत्मिक सोच और प्रेरक विचार दुनिया से साझा करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत सिद्धू ने अपने चिर-परिचित शायराना अंदाज में करते हुए क “कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा।” इस मौके पर उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं, जो इस यूट्यूब चैनल का निर्देशन और प्रोडक्शन संभालेंगी। राबिया फैशन डिज़ाइनर हैं और चैनल पर लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी सामग्री भी पेश करेंगी।

Advertisement

सिद्धू ने कहा – “अब बात होगी दिल की, बिना किसी रुकावट के”

सिद्धू ने कहा कि यह पहली बार है जब वह पूरी तरह आत्मनिर्भर होकर, बिना किसी राजनीतिक दबाव या मंच की पाबंदी के, अपने दिल की बातें लोगों से साझा करेंगे। उन्होंने कहा, “राजनीति में बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम खुलकर नहीं कह सकते। इस चैनल के माध्यम से मैं उन बातों को कहूंगा जो सालों से दिल में थीं।”

फिटनेस का खुलासा करेंगे

सिद्धू ने बताया कि लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि उन्होंने 30 किलो वजन कैसे घटाया, क्या डाइट प्लान अपनाया और उनका लाइफस्टाइल कैसा है। उन्होंने कहा कि चैनल पर वह यह सब विस्तार से बताएंगे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सकें।

राजनीति पर विराम, पर संदेश साफ

नवजोत सिद्धू ने यह भी स्पष्ट किया कि राजनीति उनका उद्देश्य कभी नहीं था और वह अचानक ही उस राह पर चल पड़े। उन्होंने एक बार फिर दोहराया, “मैंने कसम खाई थी कि गलत तरीके से कमाया गया पैसा घर नहीं लाऊंगा।”

'Navjot Sidhu Official': क्या मिलेगा चैनल पर

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNavjot Sidhu OfficialNavjot Singh Sidhupunjab newsSidhu Youtube Channelनवजोत सिद्धू आफिशियलनवजोत सिंह सिद्धूपंजाब समाचारसिद्धू यूट्यूब चैनलहिंदी समाचार