मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवजोत सिद्धू की प्रचार से दूरी, आईपीएल में कमेंट्री पूरी

08:54 AM Jun 01, 2024 IST

बरनाला, 31 मई (निस)
पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पंजाब के लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूर रहे। वह न तो किसी चुनावी मंच पर दिखे और न ही उन्होंने किसी के लिए वोट मांगे। दरअसल सिद्धू की पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में उनका फोकस डॉ. नवजोत कौर की सेहत पर है। 16 मार्च को आचार संहिता लग गई थी और 22 मार्च को आईपीएल शुरू हो गया था। इसके बाद वह कमेंट्री करते रहे और राजनीति से दूर हो गए। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आईपीएल को लेकर पोस्ट शेयर करते रहे, लेकिन चुनाव को लेकर कोई पोस्ट नहीं डाली। बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले सिद्धू 15 मार्च को चंडीगढ़ में अपने गुट के नेताओं के साथ गवर्नर से मिलने पहुंचे थे। जब उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिद्धू ने इस साल जनवरी से ही पार्टी से दूरी बना ली थी। 9 जनवरी को जब पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी देवेंद्र यादव चंडीगढ़ आए तो वह उनकी मीटिंगों में शामिल नहीं हुए। सिद्धू के आईपीएल में जाने के बाद उनके एक साथी कांग्रेस के पूर्व प्रधान मोहिंदर केपी ने पार्टी छोड़ दी। वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

Advertisement

Advertisement