नवीन, जैसमिन का एचसीएस ज्यूडिशियल में चयन
सिरसा, 16 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्यूडिशियल ब्रांच का रिजल्ट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जारी किया, जिसमें सिरसा जिले के दो प्रतिभावान युवाओं का चयन हुआ है।
चयनित होनहारों में गांव बनवाला निवासी नवीन कुमार व सिरसा शहर निवासी जैसमिन बावा शामिल हैं। दोनों के घर ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नवीन कुमार साधारण घर से हैं। नवीन कुमार ने 26वां स्थान प्राप्त कर सिरसा जिला एवं अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया है। नवीन कुमार ने दसवीं कक्षा सेंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा एवं 10+2 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा से उत्तीर्ण करके दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी करने उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय से ही वकालत की डिग्री प्राप्त की। नवीन की माता कुशल गृहिणी एवं पिता हरियाणा पंचायती राज विभाग में सामाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के पद पर ओढ़ां में कार्यरत हैं। वहीं, जैसमिन बावा आढ़ती राजन बावा की बेटी हैं। जैसमिन के पिता राजन बावा व मां रिया बावा ने जैसमिन की स्कूलिंग देहरादून के यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में कराई। स्कूलिंग के बाद जैसमिन ने पंजाब विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री ली। जैसमिन शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। प्रसिद्ध एडवोकेट गोपाल कौशिक की प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त कर उसने जज बनने का इरादा किया तथा इसमें सफलता हासिल की।