अमित शाह की रैली को लेकर नवीन जयहिंद नजरबंद
रोहतक, 18 जून (निस)
सिरसा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद को पुलिस ने सुबह ही बाग में नजरबंद कर दिया। रैली की समाप्ति तक पुलिस बाग में ही मौजूद रही। नवीन जयहिंद ने भाजपा सांसद रामचंद्र पर देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर आर्यनगर थाने में शिकायत भी दी थी। जयहिंद ने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह सिरसा रैली करने आ रहे हैं, तो हम वहां जाएंगे और उनसे पांच सवालों के जवाब मांगेंगे। जयहिंद ने कहा कि अमित शाह से सवाल पूछने को लेकर उन पर पहले ही दो केस चल रहे हैं, एक और हो जाएगा तो कोई बात नहीं, लेकिन वह जनता की आवाज ऐसे ही उठाते रहेंगे। इसके चलते 17 जून की रात से ही सीआईए स्टॉफ ने जयहिंद पर नजर रखनी शुरू कर दी और आज रविवार को रैली वाले दिन पुलिसकर्मी व अपराध जांच शाखा की टीम सुबह 5 बजे जयहिंद के बाग में पहुंचे और नवीन जयहिंद को नजरबंद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जयहिंद को नजरबंद करने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री के पुतले की यात्रा निकाल कर किया दहन
हिसार (हप्र) : अमित शाह के हरियाणा आगमन पर किसान नेताओं को पुलिस द्वारा जबरन घरों में कैद करने व गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने हिसार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले की यात्रा ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ लघु सचिवालय से पारिजात चौक तक निकाली और फिर पुतले का दहन किया।