फूल-पत्तों की माला पहनकर थाने में पहुंचे नवीन जयहिंद
रोहतक, 20 दिसंबर (निस)
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द फूल-पत्तों की माला पहनकर व फलों की टोकरी लेकर ई-रिक्शा चलाते हुए अर्बन स्टेट थाना रोहतक में मुकदमा दर्ज होने के बाद अपना जवाब देने पहुंचे। जयहिन्द के द्वारा सेक्टर छह में अपना तंबू लगाया हुआ है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा थाने में विभाग की जमीन कब्जे करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है। सेक्टर छह में बाग की जगह विभाग प्लाट धारकों को प्लाट देना चाहता है, नवीन जयहिंद भागे सैकड़ों पेड़ों के काटे जाने का भी विरोध कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने जयहिन्द को नोटिस दिया था और एफआईआर की थी जिसका जवाब देने आज जयहिन्द थाने में पहुंचे। जयहिन्द का कहना है कि यहां पेड़ों के नीचे पूरे प्रदेश से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आते है और हम उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनके मुद्दे उठाते हैं। अगर लोगों की समस्याएं सुनना, लोगो के मुद्दों की आवाज उठाना अपराध है तो ये अपराध होते रहेंगे।