भाजपा नेतृत्व को नवीन गोयल के समर्थकों ने दिखाये बगावती तेवर
गुरुग्राम, 4 सितंबर (हप्र)
पिछले 5 साल से धुआंधार भाजपा का प्रचार कर रहे नवीन गोयल में आज अपने समर्थकों के साथ एक बड़ा जलूस निकालकर पार्टी को अपनी लोकप्रियता दिखाने की कोशिश की है वहीं बीती रात भी उनके समर्थकों ने एक बड़ी बैठक की और अपने-अपने तरीके से भाजपा नेतृत्व को धमकाने की कोशिश की।
उनकी मांग थी कि पार्टी नवीन गोयल को ही टिकट दे। वहीं, भाजपा ने देर रात मुकेश शर्मा के नाम की घोषणा भी कर दी। बीती रात हुई समर्थकों की बैठक में नवीन गोयल और उनके भाई डॉ. डीपी गोयल मौजूद थे दोनों ने भावुक होते हुए बताया था कि पिछले 5 साल उन्होंने पार्टी के लिए क्या-क्या किया और लोगों के क्या काम करवाये।
कल रात को यह तय हुआ कि बुधवार को फिर से एक बड़ा जलूस निकालेंगे। आज जलूस निकालकर उनके अमर्थकों ने बगावत के संकेत दिये। इस अवसर पर मंच से नवीन गोयल ने भाजपा संगठन से आग्रह किया कि उन्हें उनका हक दें।