मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नवीन गोयल ने कोर्ट में वकीलों से मिलकर रखा बेहतर गुरुग्राम बनाने का विजन

10:20 AM Sep 13, 2024 IST
गुरुग्राम जिला अदालत परिसर में अधिवक्ताओं से वोट की अपील करते निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल। -हप्र

गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने जिला अदालत परिसर में जनसम्पर्क अभियान चलाया। वे अदालत परिसर में 5 घंटे तक वकीलों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अदालत परिसर में सीवरेज ब्लॉक होने के कारण फैले गंदे पानी को देखा तो तुरंत सीवरेज सफाई की मशीन लगवाने की बात कही। उनके अदालत से निकलने से पहले सीवरेज सफाई का काम पूरा हो गया। नवीन गोयल ने कहा कि जिला अदालत के लिए उनके मन में जो विजन है उस पर वे बतौर विधायक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नये ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स का काम अभी बंद है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराकर भव्य इमारत न्यायपालिका को सौंपी जाएगी। वकीलों के चैंबर आदि बनवाने की दिशा में भी वे सकारात्मक प्रयास करेंगे। अदालत परिसर में फैले सीवरेज के पानी को लेकर उन्होंने तुरंत मशीन लगवाकर सीवरेज की सफाई करवाई।
नवीन गोयल ने कहा कि लोकतंत्र का पिलर न्यायपालिका है। हर किसी का न्यायपालिका में विश्वास होता है। न्यायपालिका से जुड़े हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के माध्यम से भी और सभी वकीलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए अपील की कि गुरुग्राम शहर को बेहतर बनाने के लिए, गुरुग्राम को एक विकसित शहर बनाने के साथ यहां ही हर समस्या को खत्म करके जनसुविधाएं बढ़ाना उनका लक्ष्य है। अच्छी शिक्षा, चिकित्सा के लिए स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, मेडिकल कालेज बनवाने के लिए वे काम करेंगे। खेल के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं प्रशिक्षण लेने के लिए दिल्ली व अन्य स्थानों का रुख करती हैं। उनको गुरुग्राम में ही अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।

Advertisement

Advertisement