मोहनलाल बड़ौली से मिले नवीन गोयल, व्यापारी हित में किए कार्यों पर हुई चर्चा
गुरुग्राम, 19 जुलाई (हप्र)
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बड़ौली को बुके देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही व्यापार प्रकोष्ठ के विस्तार व व्यापारी हित में प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों को भी साझा किया।
उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को जानकारी दी कि व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। व्यापारियों को कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो प्रकोष्ठ की ओर से वे टीम के साथ पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों गुरुग्राम के दौलताबाद में फैक्टरी में हुए ब्लास्ट मामले में व्यापार प्रकोष्ठ ने एसोसिएशन से भी मुलाकात की और उस हादसे के पीडि़तों से भी मुलाकात की। घायल व मृतक के परिवार को 50-50 हजार रुपये की नकद राशि प्रकोष्ठ की ओर से दी गई है। व्यापारियों के साथ बैठक करके सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपकरणों को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया।