नेशनल पैरा चैंपियनशिप में नवीन दलाल ने जीता सिल्वर मेडल
रोहतक,16 जनवरी (हप्र)
रोहतक तहसील कार्यालय में पटवारी पद पर कार्यरत पैरा खिलाड़ी नवीन दलाल ने जयपुर में आयोजित 6 पैरा नेशनल चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीतकर ना केवल रोहतक जिले का बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। पैरा खिलाड़ी नवीन दलाल ने पहले भी एशियन गेम में कांस्य मेडल व एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अब हाल ही में थाईलैड में होने वाली एशियन पैरा कप के लिए नवीन दलाल को चयनित किया गया है। इस अवसर पर पैरा खिलाड़ी नवीन दलाल ने कहा कि दो बार देश के लिए सिल्वर व कांस्य मेडल लाने के बाद अब वे मेडल को गोल्ड मेडल में बदलने के लिए प्रयासरत हैं और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। अपनी इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने अपने कोच का धन्यवाद किया। सैनिक स्कूल सिंहपुरा के चेयरमैन अशोक दलाल और तहसील कार्यालय में कार्यरत उनके सहयोगियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।