मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवयुग निर्माण फाउंडेशन ने बांटे 100 कसोरे

11:01 AM Jun 02, 2024 IST
जगाधरी में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए सामाजिक संस्था नवयुग निर्माण फाउंडेशन के पदाधिकारी कसोरे बांटते हुए। -निस

जगाधरी (निस)

Advertisement

सामाजिक संस्था नवययुग निर्माण फाउंडेशन मानवता की भलाई के कार्यों में लगी हुई है। इसी कड़ी में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को जगाधरी में मीठे पानी की छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाई। इस अवसर पर संस्था की ओर से लोगों को पक्षियों के लिए पीने का पानी रखने लिए मिट्टी के 100 कसोरे बांटे गए। संस्था के प्रधान विकास छिब्बर ने बताया कि बारिश का सीजन शुरू होने तक समय-समय पर छबील लगाने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आसमान से पड़ रही आग से हर कोई परेशान है। इससे पशु-पक्षियों की भी जान पर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बेजुबानों के लिए कुछ करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। इनके लिए पानी व दाने आदि का सभी को हरसंभव इंतजाम करने का प्रयास करना चाहिए। सभी को अपने घरों की छतों व आंगन में पानी से भरा छोटा बर्तन व नरम अनाज डालना चाहिए। इस अवसर पर संस्था की सचिव सुनीता छिब्बर, अधिवक्ता रविदत्त इस्सर, राजेश सोंधी, बृजपाल चौहान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement