For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नौनिहाल व पूनम अव्वल

10:18 AM Dec 22, 2023 IST
नौनिहाल व पूनम अव्वल
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : शहर के जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में जिला स्तरीय ‘कला उत्सव-2023’ आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत जिला परियोजना संयोजक महेंद्र सिंह खनगवाल ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पेटिंग एवं क्ले मॉडलिंग, संगीत, नृत्य, नाटक स्पर्धाएं हुई। इसमें कि खंड स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में खंड जाटूसाना के गांव आशियाकी गोरावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-12वीं का नौनिहाल व गांव देहलावास गुलाबपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-10वीं की छात्रा पूनम प्रथम रही। निर्णायक मंडल में सुरेन्द्र मोरवाल, अनिल मोरवाल, रूबिया भारती, राजेन्द्र, कार्तिक, वीरेन्द्र कुमार, सतीश मस्तान थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समग्र शिक्षा से सुंदर सिंह एपीसी, हेमंत कुमार एपीसी, अजय कुमार एपीसी, कृष्ण एपीसी, प्रदीप कुमार उपअधीक्षक, बंटी को-ऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×