मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफेद हाथी बना नौल्था खरीद केंद्र, इस बार सीजन में एक क्विंटल भी गेहूं भी नहीं पहुंची

08:11 AM May 02, 2025 IST
पानीपत के गांव नौल्था में खाली पड़ा गेहूं का खरीद केंद्र। -हप्र

िबजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 1 मई
पानीपत जिला में पानीपत, मतलौडा, इसराना, समालखा, बाबरपुर व बापौली अनाज मंडियों और बबैल, छिछडाना, उरलाना कलां, सनौली, अहर व नौल्था खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाती है। वहीं इसराना मार्केट कमेटी के अंतगर्त गांव अहर व नौल्था के गेहूं खरीद केंद्र आते है। इसराना मंडी में बृहस्पतिवार तक 4,06,299 क्विंटल गेहूं की आवक हुई और हैफेड द्वारा 2,43,763 क्विंटल व एचडब्ल्यूसी द्वारा 1,62,284 क्विंटल गेहूं खरीदी गई। इसराना मंडी के अंतगर्त अहर खरीद केंद्र पर 84,054 क्विंटल गेहूं की आवक हुई लेकिन इसराना मंडी के गांव नौल्था खरीद केंद्र पर इस सीजन में बृहस्पतिवार तक भी गेहूं की आवक नहीं हुई है। मैन रोहतक हाईवे से डिडवाडी, समालखा जाने वाली सडक पर जवाहर नवोदय विद्यालय के पास नौल्था गांव का गेहूं खरीद केंद्र बनाया गया है।
नौल्था में बनाया गया गेहूं खरीद केंद्र कई दशकों से चल रहा है और पिछले सीजन में भी 19 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। इसराना मार्केट कमेटी द्वारा गेहूं के सीजन में नौल्था खरीद केंद्र पर लाखों रूपये खर्च किये जाते है। जिसमें खरीद केंद्र की साफ सफाई, हर बार गेहूं के सीजन में बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेना और बिजली का बिल शामिल है। किसानों के लिये अस्थाई टॉयलेट व पीने के पानी का प्रबंध करना पडता है। कमेटी के एक मंडी सुपरवाईजर व ऑक्शन रिकार्डर की नौल्था सैंटर पर गेहूं के सीजन में स्थाई डयूटी रहती है। बता दे कि नौल्था खरीद केंद्र पर पहले 5-6 लोगों द्वारा गेहूं के सीजन में लाइसेंस लिया जाता था लेकिन अब उन लोगों ने भी इसराना मंडी में ही दूसरे आढतियों के साथ काम करना शुरू कर दिया है और वे किसानों को नौल्था खरीद केंद्र की बजाये इसराना मंडी में ही गेहूं की फसल लाने को कहते है। नौल्था गेहूं खरीद केंद्र इस बार इसराना मार्केट कमेटी के लिये एक सफेद हाथी बनकर रह गया है।

Advertisement

सचिव बोले- खरीद केंद्र पर सभी सुविधाएं
इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन नागपाल ने बताया कि नौल्था गांव से इसराना मंडी करीब डेढ़ किमी. ही दूर है और गांव नौल्था व आसपास के सभी किसान इसराना मंडी में ही गेहूं लेकर आ रहे है। हालांकि मार्केट कमेटी द्वारा नौल्था खरीद केंद्र पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। किसान नौल्था सेंटर पर गेहूं लेकर जाने की बजाये इसराना मंडी में गेहूं लेकर आना पसंद कर रहे है।

Advertisement
Advertisement