राजभवन में गूंजा प्रकृति का संदेश : 'मां पृथ्वी' की तस्वीर के जरिए पर्यावरण को समर्पित श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर हरियाणा राजभवन का माहौल कुछ अलग ही था। यहां केवल औपचारिक भाषण नहीं हुए, बल्कि प्रकृति को समर्पित एक अद्भुत कलाकृति के जरिए धरती मां को श्रद्धांजलि दी गई। हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने इस खास दिन पर ‘मां पृथ्वी’ को चित्रों में जीवंत होते देखा — एक ऐसी तस्वीर, जिसमें धरती की पीड़ा, सुंदरता और उम्मीद — सब कुछ समाया हुआ था।
यह चित्रात्मक रचना कोई साधारण कलाकृति नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक दस्तावेज है जिसे पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने तैयार किया। “स्वच्छ पर्यावरण, हमारी पसंद” थीम पर बनी इस रचना ने दर्शकों को न सिर्फ दृश्य सौंदर्य दिया, बल्कि एक गहरा संदेश भी दिया — कि अब सिर्फ सोचना नहीं, बल्कि धरती के लिए कुछ करना जरूरी है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि धरती मां के लिए जिम्मेदारी निभाना अब विकल्प नहीं, अनिवार्यता है। हवा गुरु है, जल पिता है और पृथ्वी मां — इनसे प्रेम ही हमारा धर्म होना चाहिए।
कार्यक्रम में सिर्फ तस्वीरों की बात नहीं हुई। वहां वृक्षारोपण की परंपरा भी निभाई गई। पौधों का आदान-प्रदान कर पर्यावरण के साथ रिश्ते को और मजबूत किया गया। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और व्यापक बना दिया।
हरप्रीत संधू के साथ मंच पर वरिंदरजीत सिंह बिलिंग, संदीप सिंह ढिल्लों और पूजा गुप्ता भी उपस्थित रहे — सभी इस संदेश के वाहक बने कि पर्यावरण केवल सरकार का नहीं, हर नागरिक का साझा उत्तरदायित्व है।