हैती पर कुदरत का कहर/मृतक संख्या 1,941 हुई
12:56 PM Aug 19, 2021 IST
लेस कायेस :
Advertisement
हैती में सप्ताहंत आए घातक भूकंप में 500 और लोगों के मरने की सूचना है। नागरिक संरक्षण एजेंसी ने भूकंप में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 1,941 बतायी और 9,900 घायलों में से कई अब भी चिकित्सीय मदद की इंतजार में हैं। साथ ही देश में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ग्रेस’ ने राहत एवं बचाव प्रयासों में बाधा पैदा कर दी है। गत रविवार को आए भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण-पश्चिमी हैती पर ग्रेस तूफान कहर बनका टूटा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कुछ इलाकों में तूफान के आगे बढ़ने से पहले 15 इंच तक बारिश हो सकती है। हैती के लोग पहले ही कोरोनो वायरस, सामूहिक हिंसा, गरीबी और 7 जुलाई को राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या से उपजी अस्थिरता से जूझ ही रहे थे अब भूकंप ने भी उनपर कहर ढाया। मलबे से शवों का निकाला जाना अब भी जारी है।
-एजेंसी
Advertisement
Advertisement