केन्या में राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती
06:22 AM Dec 12, 2023 IST
Advertisement
नैरोबी, 11 दिसंबर (एजेंसी)
केन्या में रविवार शाम को राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती होने से राजधानी नैरोबी स्थित मुख्य हवाई अड्डा सहित देश के कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा। केन्या में रविवार को स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे कटौती की गयी। पिछले तीन महीनों में यह राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती का तीसरा मामला है। बिजली की कटौती से नैरौबी में ‘जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ और पश्चिम केन्या में ‘एल्डोरेट हवाई अड्डा’ प्रभावित हुआ, जो पावर ग्रिड फेल होने के बाद आपातकालीन जनरेटर चालू करने में विफल रहे। राज्य-संचालित ‘केन्या पावर’ ने कटौती के लिए ‘प्रणाली में गड़बड़ी’ को जिम्मेदार ठहराया।
Advertisement
Advertisement