For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मील का पत्थर साबित होगा राष्ट्रव्यापी अभियान : शशि रंजन परमार

10:43 AM Jan 07, 2024 IST
मील का पत्थर साबित होगा राष्ट्रव्यापी अभियान   शशि रंजन परमार
भिवानी में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 जनवरी (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को क्षेत्र के गांव चनाना व देवावास गांव में पहुंची। गांव में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलवाया गया।
पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रव्यापी अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा।
जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने गांव चनाना में 22 लाख रुपये की राशि गली के निर्माण, दो लाख की राशि की स्ट्रीट लाइटें, एक पानी का टैंकर व जिम का सामान दिए जाने की घोषणा की।
इस मौके पर चनाना से सरपंच नीलम रानी, व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक, सरपंच प्रतिनिधि रोशनलाल, मनोज तंवर, देवेंद्र, कर्ण सिंह, रविन्द्र, गांव देवावास के सरपंच सुल्तान सिंह, हरपाल सिंह, भीमसिंह, जयलाल, रामस्वरूप, जयवीर, संतलाल, राजबीर भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement