National Sports Awards: मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत व प्रवीण कुमार को मिला सर्वोच्च खेल सम्मान
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा)
National Sports Awards: दो ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने चमक बिखेरी, लेकिन शुक्रवार को जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किये तो सबसे ज्यादा तालियां पैरा एथलीटों को मिली ।
मनु और गुकेश के साथ भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंचीकूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को भी देश का सर्वोच्च खेल सम्मान प्रदान किया गया।
बाईस वर्ष की भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । हरमनप्रीत तोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे ।पेरिस ओलंपिक में वह टीम के कप्तान भी थे ।
प्रवीण ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीता
दूसरी ओर बायें पैर में विकार के साथ पैदा हुए प्रवीण ने तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में उसे स्वर्ण में बदला । अठारह बरस के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जिन्होंने पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराया । वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं । वह पिछले साल सितंबर में शतरंज ओलंपियाड में भारत की खिताबी जीत में भी सूत्रधार थे ।
President Droupadi Murmu confers Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, 2024 on Shri Harmanpreet Singh in recognition of his outstanding achievements in Hockey. His achievements are:
• Bronze medal in Olympic Games (Men’s Hockey Team) held in Paris, France in 2024.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 17, 2025
अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में 17 पैरा एथलीट
इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिये गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं। अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं ।
President Droupadi Murmu confers Dronacharya Award, 2024 on Shri Subhash Rana in recognition of his outstanding achievements in Para-Shooting.
He has trained many outstanding Para Athletes including Manish Narwal, Rubina Francis, Singhraj, Avani Lekhara. These players have won… pic.twitter.com/gR3vSOozPN
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 17, 2025
इस बार पैरा एथलीटों की संख्या पुरस्कार जीतने वालों में अधिक थी जिन्होंने पेरिस पैरालम्पिक में सात स्वर्ण और नौ रजत समेत 29 पदक जीते । राष्ट्रपति मुर्मू परंपरा से हटकर व्हीलचेयर पर निर्भर कुछ खिलाड़ियों जैसे प्रणव सूरमा के लिये खुद आगे चलकर आईं ।
President Droupadi Murmu confers Dronacharya Award, 2024 on Ms. Deepali Deshpande in recognition of her outstanding achievements in Shooting.
She has trained many outstanding Athletes including Swapnil Kusale, Akhil Sheoran, Arjun Babuta, Sift Kaur Samra, Anjum Moudgil,… pic.twitter.com/4UbBteI7H3
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 17, 2025
पेटकर बैसाखियों के सहारे पहुंचे
समारोह में सबसे भावुक पल था जब भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर बैसाखियों के सहारे अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) लेने राष्ट्रपति तक पहुंचे । अस्सी बरस के युद्ध नायक पेटकर को 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में कमर के नीचे गोली लगी थी । वह मूल रूप से मुक्केबाज थे लेकिन बाद में पैरा तैराक बन गए ।
President Droupadi Murmu confers Dronacharya Award, 2024 on Shri Sandeep Sangwan in recognition of his outstanding achievements in Hockey.
He has trained many outstanding Athletes including Sumit, Mandeep Singh, Gurjant Singh, Jarmanpreet, Sanjay, and Abhishek. These players… pic.twitter.com/5IoZN6u9mK
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 17, 2025
उन्होंने 1972 पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था । वह पुरस्कार लेने आये तो तालियां तब तक बजती रही जब तक वह वापिस अपनी सीट पर आकर नहीं बैठ गए । उनके लिये तालियां बजाने वालों में अभिनेता कार्तिक आर्यन भी थे जिन्होंने उन पर बनी फिल्म ‘चंदू चैम्पियन' में मुख्य भूमिका निभाई थी।
President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2024 on Ms. Annu Rani in recognition of her outstanding achievements in Athletics. Her achievements are:
• Gold medal in Asian Games (Women's Javelin Throw) held in Hangzhou, China in 2023.
• Bronze medal in Commonwealth… pic.twitter.com/UTi6fQ4seK
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 17, 2025
खेलमंत्री मनसुख मांडविया, संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू , खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी भी इस मौके पर मौजूद थीं । खेलरत्न पुरस्कार के साथ 25 लाख रूपये नकद जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार के साथ 15 लाख रूपये दिये जाते हैं ।