मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप कल से

06:08 AM Dec 11, 2024 IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (एजेंसी)
शॉटगन स्पर्धाओं के साथ बृहस्पतिवार को यहां शुरू हो रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में रिकॉर्ड 13,522 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। शॉटगन (11 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025) और पिस्टल (13 दिसंबर 2024 से पांच जनवरी 2025) स्पर्धाओं का आयोजन यहां डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में होगा, जबकि राइफल की राष्ट्रीय स्पर्धाएं 15 से 31 दिसंबर तक भोपाल की एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में होगी। ग्रुप दो और ग्रुप तीन के स्कीट निशानेबाजों के लिए क्वालीफिकेशन दौर बृहस्पतिवार से शुरू होंगे। ग्रुप एक के निशानेबाज 21 दिसंबर से रेंज में उतरेंगे। दोनों मौजूदा चैंपियन पुरुषों की स्कीट में अनंत जीत सिंह नरुका और महिलाओं की स्कीट में गनीमत सेखों इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 40 टीम हिस्सा लेंगी। इनमें लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ देश के सशस्त्र बलों और ओएनजीसी तथा रेलवे जैसे सार्वजनिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम भी शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement