मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल को मिला ‘द रियल बेस्ट स्कूल अवॉर्ड

07:03 AM Sep 19, 2023 IST
गुरुग्राम में पुरस्कार प्राप्त करतीं यमुनानगर के नेशनल पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आरणा सिंह। -हप्र

यमुनानगर, 18 सितंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवॉर्ड फाउंडेशन के सौजन्य से नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर को ‘द रियल बेस्ट स्कूल’ अवॉर्ड से नवाजा गया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आरणा सिंह को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन में अवार्ड एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया। आरणा सिंह को यह उपाधि अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड संस्था द्वारा गुरुग्राम में आयोजित एक शैक्षणिक कॉन्फ्रेंस में दी गई। यह अवार्ड राज्यसभा सांसद अमर पटनायक एवं अभिनेत्री शिवानी शर्मा, रोहित पांडे सेक्रेटरी बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदान किया। इस मौके पर आदित्य शंकर झा, डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह आईएएस, एडिश्नल सेक्रेटरी वुमन एवं चाइल्ड डेवेलपमेंट गुजरात सरकार, दीपक ठाकुर एंट्रीप्रीन्योर और सोशल वर्कर, बीएसएफ़ की पहली महिला अधिकारी तनु परीक चेयरमैन बीएसएफ़ ऑफिसर दिल्ली, डॉ. अभिषेक पांडे नीति आयोग और देशभर से आए शिक्षाशास्त्री, प्रिंसिपल, निदेशक मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों और स्कूल के बच्चों ने खुशी जतायी।

Advertisement

Advertisement