मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत

06:37 AM Oct 15, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 14 अक्तूबर (हप्र)
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एसीजीएम किन्नौर जितेंद्र सैणी ने आज जिला किन्नौर के निचार उप मंडल के खंड विकास अधिकारी कार्यालय भावा नगर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता की । उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी से अवगत करवाना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी गरीब तथा कमजोर वर्ग का व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 15100 पर सम्पर्क स्थापित कर निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग अपने विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटान सुनिश्चित कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement