तलाकौर के दु:खभंजनी मेले के उपलक्ष्य में नेशनल कबड्डी आयोजित
मुस्तफाबाद (निस)
तलाकौर में दो दिवसीय दु:खभंजनी मेले का शुभारंभ आज हवन-यज्ञ के साथ हुआ। मान्यता है कि तलाकौर में स्थित इस दु:खभंजनी सरोवर में स्नान करने से लोगों के दु:ख दूर हो जाते हैं। इसलिए लोग दूरदराज से यहां हर साल यहां आकर सरोवर में स्नान करते हैं। इस सरोवर के पास शिव मंदिर स्थित है। श्रद्धालु सरोवर में स्नान कर शिवालय में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करते हैं। तलाकौर में लगे मेले में लगी दुकानों से लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए लगे विभिन्न तरह के झूले विशेष आकर्षण का कारण रहे। मेले के मौके पर ग्राम पंचायत व समस्त गांव वासियों की ओर से नेशनल कबड्डी 52 केजी का आयोजन करवाया गया। मास्टर प्रवीण सैनी ने बताया कि करीब 25 टीमें शामिल हुई। यह टीम में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों से आई हुई थी। विजयी टीमों में नंबर एक पर कैथल व नंबर दो पर तलाकौर की टीम विजय रही। उन्हें आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।