For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

National Games 2025 : 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा का दबदबा, सुरुची को मिला गोल्ड मेडल

04:45 PM Feb 05, 2025 IST
national games 2025   10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा का दबदबा  सुरुची को मिला गोल्ड मेडल
Advertisement

देहरादून, 5 फरवरी (भाषा)

Advertisement

National Games 2025 : हरियाणा की सुरुची ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 245.7 अंक के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

हरियाणा की ही पलक ने 243.6 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने त्रिशूल निशानेबाजी रेंज में 218.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

Advertisement

पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालीफाइंग दौर के बाद 598 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। स्पर्धा में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से आठ ने फाइनल में जगह बनाई।

तोमर के अलावा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के चैन सिंह (594), नीरज कुमार (591) और निशान बुद्धा (589), महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसाले (588), उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण (587), मध्य प्रदेश के गोल्डी गुर्जर (587) और एसएससीबी के गंगा सिंह (587) ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स स्पर्धा का फाइनल बृहस्पतिवार को होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement