गुजविप्रौवि में ‘विकसित भारत 2047ए’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन आज
10:08 AM Nov 27, 2024 IST
हिसार, 26 नवंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 27 नवंबर को विकसित भारत 2047 राज्य स्तर की अर्थव्यवस्थाओं के लिए रणनीतियां विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-पैनल चर्चा का आयोजन किया जायेगा। इस दिन का मुख्य आकर्षण उद्योग पैनल चर्चा होगी, जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी तथा ई-ग्रो फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. चरन सिंह भाग लेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि यह सत्र ...उद्योग कैसे विस्तार कर सकते हैं... विषय पर आधारित होगा और उद्योगों के पैमाने को बढ़ाने, प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने और भारत की अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने के तरीकों की पहचान पर केंद्रित होगा।
Advertisement
Advertisement