For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम विवि में तीन व चार जुलाई को होगा शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन

07:42 AM Jun 20, 2025 IST
गुरुग्राम विवि में तीन व चार जुलाई को होगा शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को स्थानीय निकायों के सम्मेलन पर बैठक करते हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जून (हप्र)
जिला में आगामी 3-4 जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी आरंभ हो चुकी है। लोकसभा सचिवालय ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के आयोजन की जिक्वमेवारी हरियाणा विधानसभा को दी है। गुरुवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पीडबल्यूडी रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक ली। डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन का आयोजन 3-4 जुलाई को गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक डेलिगेट्स भागीदारी करेंगे। इस सम्मेलन के लिए डेलिगेट्स का आगमन दो जुलाई को होगा, ऐसे में सभी के ठहरने की व्यवस्था गुरुग्राम में की जाएगी। उन्होंने डेलिगेट्स के स्वागत, ठहरने, आयोजन स्थल तक आवागमन, सम्मेलन के लिए पंजीकरण, राउंड द क्लॉक स्वास्थ्य सुविधाएं, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन गुरुग्राम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा द्वारा की जाएगी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Advertisement

आअधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की

डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी है। डेलिगेट्स के ठहरने के लिए स्थानीय स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस व गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इस आयोजन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। वहीं होटल्स में भी डेलिगेट्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लायजन अधिकारी भी लगाए हैं। विभिन्न कार्यों को लेकर विभागवार अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement