एसडी स्कूल में नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप आज से
कनीना, 16 अक्तूबर (निस)
17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रांगण तैयार है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह के मुख्यातिथि खेल विभाग के उपनिदेशक सतबीर सिंह एवं भीम अवार्डी सुषमा यादव द्वारा सुबह 10 बजे किया जायेगा। संस्था के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला को लगातार चौथी बार मेजबानी करने का अवसर मिला है। प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस तथा चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रातों सहित छह अन्य देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार से ही खिलाड़ियों का पहुंचना शुरु हो गया। चेयरमैन जगदेव यादव ने खिलाड़ियों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक 426 बाॅक्सर क्रीड़ा स्थल पर पहुंच चुके थे।