मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले राष्ट्र, इसी सोच के साथ करें काम : मनीष ग्रोवर

01:59 PM Aug 17, 2021 IST

रोहतक, 16 अगस्त (हप्र)

Advertisement

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने स्वतंत्रता दिवस मौके पर करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण करने के बाद सभी से मजबूत राष्ट्र, पहले राष्ट्र, सदैव राष्ट्र की सोच के साथ काम करने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने पुरानी अनाज मंडी में चौबीसी परिवार, कोऑपरेटिव बैंक, हिंदू एजुकेशन सोसायटी के कॉलेज प्रांगण, ओल्ड आईटीआई पार्क समेत करीब एक दर्जन जगह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर हिंदू एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजेश सहगल, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन हरीश कौशिक, पार्षद कंचन खुराना, सुभाष वेलफेयर सोसायटी प्रधान सुभाष मल्होत्रा, पार्षद डिंपल जैन, सुरेश किराड, राधेश्याम ढल, पूर्व पार्षद अशोक खुराना मौजूद रहे।

हिंदू पब्लिक स्कूल की नींव रखी : मनीष कुमार ग्रोवर ने भिवानी रोड स्थित हिंदू एजुकेशन सोसायटी प्रांगण में हिंदू पब्लिक स्कूल की नींव रखी। विशिष्ट अतिथि डीसी कैप्टन मनोज कुमार थे। मनीष ग्रोवर ने कहा कि हिन्दू एजुकेशन सोसायटी आज एक वट वृक्ष बन चुका है। सोसायटी के प्रधान राजेश सहगल ने संस्था की रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रदीप सपड़ा, डॉ सुदर्शन धींगरा, प्रकाश आहूजा, डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. मीनू, श्याम कपूर, अजय निझावन, आशु खुराना, सतीश रोहिल्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ग्रोवरराष्ट्र