Nashik Accident : सीएम फडणवीस ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपए की सहायता की घोषणा
मुंबई, 13 जनवरी (भाषा)
Nashik Accident : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक प्रकट किया तथा जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपए की सहायता की घोषणा की।
पुलिस के मुताबिक, नासिक के द्वारका सर्किल पर रविवार शाम एक टेंपो और ट्रक के बीच भिड़ंत हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो नासिक के सिडको इलाके में जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि वे निफाड़ में हुए एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे थे। फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की और कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।