For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Narwana Crime : शराब और मारपीट... युवक की अस्मिता से खेला गया खौफनाक खेल, 3 के खिलाफ केस दर्ज

08:30 PM May 22, 2025 IST
narwana crime   शराब और मारपीट    युवक की अस्मिता से खेला गया खौफनाक खेल  3 के खिलाफ केस दर्ज
symbolic image
Advertisement

नरवाना, 22 मई (नरेन्द्र जेठी)
नरवाना में युवक के साथ मारपीट करने, शराब पिलाकर उसके कपड़े उतरवा न्यूड वीडियो बनाने के मामले में शहर थाना पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक युवक पीड़ित का दोस्त भी है, जिसने फोन कर घर से बुलाया।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में नरवाना निवासी संदीप ने बताया कि 18 मई को वह अपने घर पर मौजूद था। सुबह 8 बजे के करीब उसके दोस्त कुलदीप का फोन आया और उसे सब्जी मंडी में बुलाया। वह वहां गया तो वहां पर कुलदीप के अलावा एक मनोज नाम का युवक भी था। दोनों उसे बाइक पर बैठाकर दबलैन रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में ले गए।

वहां पहले उसे शराब पिलाई और उन्होंने एक और युवक को वहां बुला लिया। इसके बाद जबरदस्ती उसके कपड़े उतार और न्यूड वीडियो बनाई। शर्म के मारे वह वहीं पर छिपा बैठा रहा। आरोपी शराब पीने के बाद उसके कपड़े लेकर वहां से निकल गए। वह किसी तरह रात के अंधेरे में अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को सारी घटना बताई।

Advertisement

इसके बाद परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल में लेकर गए और पुलिस को शिकायत दी। नरवाना शहर थाना पुलिस ने कुलदीप, मनोज को नामजद कर के एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement