मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरवाना कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन 20 को

09:22 AM Apr 16, 2025 IST
सतबीर दबलैन

नरवाना 15 अप्रैल (निस)
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर नरवाना के हूडा ग्रांउड में आगामी 20 अप्रैल दिन रविवार को ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नरवाना गत विधानसभा चुनाव में नरवाना कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में नरवाना हलके के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुंचेंगे और सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बतौर मुख्यातिथि व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शरीक होंगे।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने बताया कि ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सतबीर दबलैन ने हलके के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान करते हुए बताया कि सम्मेलन सायं चार बजे होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लोगों के हकों का हनन किया जा रहा है। बिजली के रेट बढ़ा लोगों पर नाजायज बोझ डाल दिया है। नरवाना की जनता बेहद परेशान है। शहर में पेयजल व बिजली की भारी किल्लत चल रही है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर की कई कालोनियों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा। उन्होंने सरकार को नींद से जगाने के लिए सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement