मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारनौंद : भाजपा प्रत्याशी के पैतृक गांव खांडाखेड़ी में झड़प

11:04 AM Oct 06, 2024 IST
नारनौंद के गांव खांडाखेड़ी में लोगों को काबू करती पुलिस। -निस

हिसार/नारनौंद 5 अक्तूबर (हप्र/निस)
नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आईं। भाजपा प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव खांडाखेड़ी के मतदान केंद्र पर उनके समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। वहीं, डाटा गांव के बूथ पर कांग्रेस और इनेलो प्रत्याशी के एजेंटों के बीच भी मारपीट की घटना हुई, जिसमें इनेलो का एक एजेंट घायल हो गया। कैप्टन अभिमन्यु के समर्थकों की कार से शराब की पेटियां मिलने की भी खबरें आईं। इसी दौरान, कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी की। जस्सी ने इस वीडियो को एडिटेड बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की घोषणा की। गांव खांडाखेड़ी के शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट की वीडियो भी तेजी से फैल गई। इस स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने गांव का दौरा किया। डाटा गांव में कांग्रेस और इनेलो के एजेंटों के बीच हुई झड़प में इनेलो के एजेंट कुलदीप भी घायल हो गए।

Advertisement

Advertisement