फोरलेन बनाया जाए नारनौल-रेवाड़ी रोड, टाइल लगाना धन की बर्बादी : राव सुखबिंदर सिंह
नारनौल, 22 नवंबर (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने नारनौल में रेवाड़ी रोड पर नगर परिषद द्वारा सड़क मार्ग के दोनों तरफ लगाई जा रही टाइल्स को जनता के पैसे की बर्बादी बताते हुए इसे रोकने और मार्ग को फोर लेन बनवाने की मांग की है।
राव सुखबिंदर ने मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री तथा लोकनिर्माण मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि नारनौल नगर परिषद द्वारा नारनौल में रेवाड़ी रोड पर परिषद की पुरानी सीमा में सड़क के दोनों तरफ टाइल लगाई जा रही हैं, किन्तु न तो बिजली के पोल हटाये जा रहे हैं और न टाइल्स का लेवल डामर रोड के समान है। इसलिए उस पर ट्रैफिक नहीं चल सकता और लाखों रुपये खर्च करने का कोई लाभ लोगों को नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि नारनौल-रेवाड़ी रोड की चौड़ाई करीब सात मीटर है, जो ट्रैफिक के दबाव के अनुसार बहुत कम है और आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक दर्जनों लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद रोड को चौड़ा करने की बजाय साइड में टाइल लगवा रही है, जिन पर ट्रैफिक चल ही नहीं सकता। इस मार्ग पर कृष्णावती नदी पर दो पुल हैं, जो करीब 50 साल पहले बनाये गए थे और उनकी चौड़ाई मात्र 6 मीटर के आसपास है। सरकार नगर परिषद या लोक निर्माण विभाग, जिसके भी हिस्से में यह मार्ग आता है, उसी विभाग से इस मार्ग को सैनी सभा भवन से नीरपुर बाईपास तक फोरलेन बनवाया जाए और टाइल लगाकर जो जनता की गाड़ी कमाई का पैसा बर्बाद किया जा रहा है उसे रुकवाया जाए।