For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Narnaul News-नगर परिषद की जमीन से हटाए अवैध कब्जे

04:00 AM Mar 07, 2025 IST
narnaul news नगर परिषद की जमीन से हटाए अवैध कब्जे
Advertisement
नारनौल, 6 मार्च (हप्र)नगर परिषद द्वारा शहर में पांच जगह से अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण हटाया। इनमें नप द्वारा चार जगह रखे गए अस्थाई खोखे भी हटाए। इस अभियान के लिए नगर परिषद ने पुलिस की मदद भी ली। परिषद के एक्सईन सुंदर श्योराण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया।
Advertisement

शहर में अनेक जगह अतिक्रमण होने की शिकायत नगर परिषद को मिल रही थी। इनमें शहर के मोहल्ला बावड़ीपुर व मिश्रवाड़ा में लोगों द्वारा पक्का अतिक्रमण करने के अलावा शहर में अनेक रास्तों पर अवैध रूप से खोखे रखे हुए होने की शिकायतें थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए नप ने बृहस्पतिवार को पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। इसके तहत नगर परिषद की टीम सबसे पहले मोहल्ला बावडीपुर पहुंची। जहां से घरों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके बाद टीम ने नीरपुर, सीआईए रोड, किलारोड तथा कोरियावास मोड पर रखे खोखों को हटाया।

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल ने बताया कि नगर परिषद को इन जगहों पर अतिक्रमण होने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है। अभी बावड़ीपुर व मिश्रवाड़ा में दोबारा से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement